आगरा में सावन माह के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर मेला लगता है। इसको देखते हुए रविवार शाम चार बजे से मंगलवार सुबह कार्यक्रम समाप्ति तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। गुरुद्वारा गुरु का ताल से लेकर सिकंदरा मंडी तक वाहन नहीं चलेंगे। भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। शहर में भी नो एंट्री नहीं खुलेगी।
दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी टाउनशिप चौराहा से डायवर्ट कर गोकुल बैराज, यमुना एक्सप्रेसवे से निकलेंगे।
हाथरस से आने वाले वाहन सिकंदराराऊ, मथुरा की ओर भेजा जाएगा।फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले ट्रक, ट्रेलर, कैंटर, छोटी गाड़ी कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन दक्षिण बाईपास, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा से जाएंगे।
हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जिनको फिरोजाबाद जाना है। वह खंदौली से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे।जलेसर (एटा) से आगरा की ओर आने वाले समस्त वाहन मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर, खंदौली होकर जाएंगे।ग्वालियर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस वे से जाएंगे।ग्वालियर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर होकर जाएंगे।ग्वालियर से जलेसर (एटा) की तरफ जाने वाले वाहन रोहता नहर, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे।जयपुर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास, ग्राम बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।जयपुर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, गांव बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे।जयपुर से जलेसर (एटा)की तरफ जाने वाले वाहन महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, गांव बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे।जयपुर से ग्वालियर और मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।फतेहाबाद रोड, ग्वालियर, जयपुर, मथुरा जाने वाले भारी वाहन तोरा चौकी से एकता चौकी, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा, दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।