नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नियुक्त किये गये राकेश अस्थाना के नियुक्ति फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई टाल दी गई. दिल्ली हाई कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया है कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने समान मामले में याचिका के किसी और कोर्ट में लंबित होने के बारे में भी जानकारी मांगी थी
सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्ति को चुनौती दी है इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टालने का आदेश दिया.