पुणे, 28 फरवरी 2025, शुक्रवार। पुणे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला रैकेट का पैसा दुबई पहुँचाने वाली 3 छात्राओं को पकड़ लिया है। उनके बैग में किताब और कॉपी के बीच 4,00,100 डॉलर (लगभग 3.5 करोड़ रुपए) की विदेशी मुद्रा रखी थी। पकड़ी गई छात्राओं ने पूछताछ में बताया कि उन्हें खुशबू अग्रवाल नाम की ट्रैवल एजेंट ने दुबई जाने से पहले 2 ट्रॉली बैग दिए थे और कहा था कि इसमें उनके ऑफिस के दस्तावेज हैं। छात्राओं ने बताया कि अग्रवाल ने कहा था कि इन दस्तावेजों को दुबई ऑफिस में पहुँचाना जरूरी है। इसके बाद छात्राओं ने इसे ले लिया। उन्हें नहीं पता था कि बैग में क्या है।
दुबई यात्रा के लिए खुशबू अग्रवाल के माध्यम से एक ट्रैवल पैकेज बुक किया था। इसके बारे में हवाला रैकेट की जाँच कर रही एजेंसी को जानकारी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि हवाला की एक बड़ी रकम विदेशी मुद्रा के रूप में भेजी जा रही है। दुबई से लौटते समय तीनों छात्राओं को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने खुशबू अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। जाँच के दौरान अधिकारी मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित एक विदेशी मुद्रा फर्म में रेड मारकर 45 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद किए। इन्हें मोहम्मद आमिर ने दिया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने पुणे, अहमदाबाद और मुंबई में 10 स्थानों पर एक साथ तलाशी भी ली।