नई दिल्ली, 19 मई 2025, सोमवार। हरियाणा के कैथल निवासी देविंदर सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नवंबर 2024 में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए पाकिस्तान गए देविंदर एक महिला के हनीट्रैप में फंस गया। पुलिस के अनुसार, वह सात दिनों तक पाकिस्तान में रहा और वहां एक महिला जासूस के प्रेमजाल में फंसकर पटियाला कैंट क्षेत्र की तस्वीरें और सामान्य जानकारियां पाकिस्तान भेजता रहा। इसके बदले उसके बैंक खाते में पैसे जमा होते थे।
देविंदर की एक गलती ने उसे पकड़वाया। उसने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें डाल दीं, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। मोबाइल जांच के दौरान जासूसी से जुड़े सबूत सामने आए। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद देविंदर सिंह इस मामले में दूसरा आरोपी है।
पुलिस जांच में जुटी है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।