हरियाणा में पहले चरण के चुनाव में आज नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। इन जिलों के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति व 175 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं।
पानीपत में पहले डेढ़ घंटे में धीमा मतदान, मतलौडा ब्लॉक में सबसे कम
पानीपत के 6 ब्लॉक में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। पहले एक घंटे में मतदान काफी धीमा रहा, सभी छह ब्लॉक में सिर्फ 2.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ। अगले आधे घंटे में मतदान प्रतिशत बढ़ा। पहले डेढ़ घंटे में सबसे अधिक मत बापौली में 4.7 प्रतिशत पड़े। दूसरे नंबर पर पानीपत ब्लॉक रहा। यहां 4.5 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतलौडा में 1.5 प्रतिशत मत पड़े वहीं इसराना में 3.5, समालखा में 3.3 और सनौली खुर्द में 3.9 प्रतिशत मत पड़े।
ईशरहेड़ी में पड़े 114 वोट
बहादुरगढ़ के गांव ईशरहेड़ी में सुबह साढ़े आठ बजे तक 2940 में से 114 वोट पड़े हैं।
झज्जर में मतदान जारी
झज्जर में जिला परिषद के 18 व पंचायत समिति के 135 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान शुरू हो गया है। ब्लॉक समिति के 137 वार्डों में झज्जर व बहादुरगढ़ खंड में एक-एक सदस्य का निर्विरोध चयन हो चुका है। जिले के 754 मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे मॉकपोल हुआ। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनने की अपील की है।
जींद में शांतिपूर्ण मतदान जारी
जींद के सभी गांवों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह ही लोगों की लाइन लग गई। फिलहाल शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है।
हरियाणा में पहले चरण के चुनाव में रविवार को नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में मतदान शुरू हो गया है। इन जिलों के मंत्रियों और ग्रामीण विधायकों की साख दांव पर लगी हुई है।