नई दिल्ली, 13 मार्च 2025, गुरुवार। हरियाणा के निगम चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य के 10 नगर निगमों में से 9 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। मानेसर में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव ने जीत दर्ज की है।।बीजेपी की जीत के साथ ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी का एक भी मेयर नहीं बना है।
विजयी मेयर प्रत्याशियों की सूची
पानीपत-कोमल सैनी (बीजेपी)
गुरुग्राम- राजरानी मल्होत्रा (बीजेपी)
रोहतक- राम अवतार वाल्मीकि (बीजेपी)
हिसार- प्रवीण पोपली (बीजेपी)
करनाल- रेणु बाला गुप्ता (बीजेपी)
अंबाला- शैलजा सचदेवा (बीजेपी)
सोनीपत- राजीव जैन (बीजेपी)
फरीदाबाद- प्रवीन जोशी (बीजेपी)
यमुनानगर- सुमन बहमनी (बीजेपी)
मानेसर- डॉ. इंद्रजीत यादव (निर्दलीय)
वैसे इस चुनाव में अहम बात यह रही की फरीदाबाद में एक ही परिवार के तीन प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। ये लोग निगम का चुनाव निर्दलीय तौर पर लड़ रहे थे। फरीदाबाद में पति-पत्नि और देवर ने चुनाव जीता है।
वार्ड नंबर 42 – दीपक यादव (पति)
वार्ड नंबर 43 – रश्मि यादव (पत्नी)
वार्ड नंबर 40 – पवन यादव (देवर)