हरियाणा के नारनौल में नारनौल-सिंघाना रोड पर एक गाड़ी चालक ने सड़क किनारे खड़ी तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो महिलाओं की गंभीर हालात बनी हुई है। पुलिस शिकायत में खटोटी सुल्तान पुर निवासी रविदत्त ने बताया कि सोमवार देर सायं करीब साढे 5 बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था।
वहीं उसकी मां विद्या देवी व मंजू देवी और सोनिका तीनों महेंद्र सिंह के मकान के पास सड़क से नीचे खड़ी थी। इस दौरान सिंघाना की तरफ से तेज गति से गाड़ी आई और उसकी मां विद्या देवी व मंजू देवी, सोनिका को मार दी। जिसके बाद वह, ईश्वर तथा रोहताश प्राइवेट गाड़ी का इंतजाम कर नारनौल के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाई।
जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोट लगने से विद्या देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंजू देवी व सोनिका को भी गंभीर चोट लगी है, जिनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।