नई दिल्ली, 16 जून 2025, सोमवार। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले सड़कों पर उतरे खालिस्तानी समर्थकों पर जमकर हमला बोला। इन प्रदर्शनकारियों को ‘किराए के टट्टू’ करार देते हुए उन्होंने साफ कहा कि इन्हें गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में पुरी ने तंज कसते हुए कहा, “इनका एक और वीडियो कल वायरल हुआ। ये लोग पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से फंडिंग लेते थे, लेकिन जब पैसा मिलना बंद हुआ, तो उसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ऐसे किराए के टट्टुओं को भूल जाइए!”
पीएम मोदी की जी-7 यात्रा और वैश्विक मंच पर भारत की गूंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। साइप्रस की यात्रा के बाद वह कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के निमंत्रण पर इस सम्मेलन में शामिल होंगे। यह उनकी लगातार छठी जी-7 भागीदारी होगी। पीएम मोदी ने कहा, “यह शिखर सम्मेलन वैश्विक चुनौतियों और ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर सार्थक चर्चा का मंच होगा। मैं अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श के लिए उत्साहित हूं।”
क्रोएशिया में रचेंगे इतिहास
जी-7 के बाद 18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया की ऐतिहासिक यात्रा पर जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा होगी। वहां वे राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच और पीएम आंद्रेज प्लेनकोविच से मुलाकात करेंगे। पीएम ने कहा, “यह यात्रा भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक बंधनों को और मजबूत करेगी, साथ ही सहयोग के नए द्वार खोलेगी।”
आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत आवाज
यह तीन देशों की यात्रा भारत को वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूती से उठाने का मौका देगी। पीएम मोदी इस दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन के लिए आभार जताएंगे और आतंकवाद से निपटने की वैश्विक समझ को बढ़ाने पर जोर देंगे।