हापुड़, 31 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के नवादा अंडरपास पर शुक्रवार रात समाजवादी पार्टी नेता के भतीजे मुंसाद पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद घायल मुंसाद निकला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल हथियार व वाहन बरामद किए हैं।
साजिश का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मुंसाद का कुछ लोगों के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इस विवाद के चलते मई 2025 में राहिल नामक युवक ने मुंसाद के खिलाफ थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया था। विपक्षियों पर दबाव बनाने और सहानुभूति बटोरने के लिए मुंसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद पर फायरिंग की साजिश रची।
घटना का नाटक
शुक्रवार रात मुंसाद अपने ताऊ के बेटे जमालुद्दीन के साथ बाइक पर नवादा गांव गया था। लौटते समय नवादा अंडरपास पर उसने पुलिस को बताया कि कपड़ा कारोबारी साथियों ने उसे झांसा देकर बुलाया और गोलियां चलाईं, जिसमें उसके पेट और जांघ में गोली लगी। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में मुंसाद ने साजिश कबूल कर ली।
दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामपुर रोड के गंदा नाला पुलिया से दो आरोपियों, जमालू पुत्र मुस्तकीम (पुरानी चुंगी, देहली गेट) और फुरकान पुत्र नवाब (अलीनगर, थाना हापुड़ नगर) को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक अवैध पिस्टल, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश थी, जिसका सूत्रधार मुंसाद था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस खुलासे ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है।