उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में लगभग 60 वर्षों से चले आ रहे रास्ते के विवाद को बदलापुर के तहसीलदार राकेश कुमार ने अपने विवेक और बुध्दिमत्ता से दूर कर ग्रामीणों को प्रसन्न कर दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के अजय कुमार विश्वकर्मा ने तहसील दिवस पर तहसीलदार राकेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव में घर जाने के लिए रास्ते की जटिल समस्या रहती है। रास्ता है पर कुछ लोग अवरुद्ध कर रखे हैं। उनके द्वारा बताया गया कि यह समस्या लगभग 60 साल से चली आरही है। जिस बात को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार तत्काल टीम गठित कर निस्तारण करने का आदेश दिया। खुद मानीटरिंग करते हुए तहसील की राजस्व टीम मौके पर भेजकर पैमाइश व सीमांकन करवाकर रास्ते की जगह चिन्हित कराया। जिसके क्रम में कल शुक्रवार को जेसीबी लगा कर रास्ते पर मिट्टी का कार्य करवा दिया गया। मिट्टी के कार्य के दौरान कुछ विरोधी कार्य में समस्या खड़ी करना चाहते थे पर सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर सुरक्षा कर्मी लेकर अपनी उपस्थिति में समस्या का समाधान हमेशा के लिए करवा दिया।
इस कार्य से जहां साठ साल पुरानी बड़ी समस्या दूर हुई, वहीं रास्ता बन जाने से सैकड़ों लोगों के आने जाने की परेशानी हमेशा के लिए दूर हो गई। इस कार्य से गांव में खुशियों का माहौल बना हुआ है तो लोग तहसीलदार के इस त्वरित कार्यवाही और 60 साल पूराने समस्या के समाधान करवाने के लिए धन्यवाद व आशीर्वचन कहते नजर आ रहे हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार, लेखपाल गण, सुरक्षा कर्मी ग्रामीण व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।