जिले के गूल पुलिस थाने के अंतर्गत इंद पुलिस चौकी पर मंगलवार सुबह पांच बजे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों का निशाना चूकने से ग्रेनेड पुलिस चौकी की छत से टकराकर अहाते में गिरकर फट गया। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया परंतु दहशतगर्दों का कोई सुराग नहीं मिला। आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। ग्रेनेड छत से टकराकर जमीन पर गिरने के बाद फट गया। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जहां ग्रेनेड गिरा था वहां एक गड्ढा बन गया है। हमले के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है। फोरेंसिक विभाग की टीम ने विस्फोटक की प्रकृति का पता लगाने के लिए घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
बताया जाता है कि चिनाब वैली 90 के दशक में आतंकियों का गढ़ रही है। वहां व्यापक पैमाने पर आतंकी घटनाएं हुईं। इस प्रकार की गतिविधियों के जरिये वहां आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है।