वाराणसी, 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तीसरी वर्षगांठ पर काशी नगरी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मैदागिन चौराहे से शुरू होकर दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क तक गई। इसमें शहर के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और इसे एक यादगार आयोजन बना दिया।
शोभायात्रा में झांकियों के माध्यम से बाबा विशेशर (श्री काशी विश्वनाथ) का महाकुम्भ से रिश्ता और महात्म का शानदार प्रस्तुति दिखाई गई। इसमें प्रयागराज महाकुम्भ की झांकी, अमृत कलश, नुक्कड नाटक और शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण बने कलाकारों का नृत्य शामिल था। शोभायात्रा में शहर के सभी नामी बैंड बाजाओं ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई।
शोभायात्रा को शहर दक्षिणी के विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिंदू युवा वाहिनी के अम्बरीष सिंह भोला भी मौजूद रहे। शोभायात्रा में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के अलावा सभी समाज के लोग शामिल हुए। रास्ते में सामाजिक संस्थाओं ने पानी शर्बत पिलाने के साथ शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी किया।