वाराणसी, 15 नवंबर 2024, शुक्रवार। कार्तिक माह की पूर्णिमा पर वाराणसी में गंगा स्नान का महाआयोजन हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर दान-पुण्य किया। काशी के 85 घाटों पर श्रद्धालु देर रात से ही इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।
दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, अस्सी घाट, भैंसासुर घाट सहित अन्य घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर दान-पुण्य किया। इस दिन को लेकर मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों के बराबर फल मिलता है।
काशी में यह स्नान कुंभ का भान करा रहा है। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दीपदान, पूजा और अर्घ्य किया। आस्थावां मंगलगीत गा रहीं थीं।