वाराणसी, 11 मार्च 2025, मंगलवार। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया, जहां उन्होंने तुलसीघाट स्थित संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वभर नाथ मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने महंत से आशीर्वाद लिया और तुलसीघाट की आध्यात्मिक मर्म को जाना।
राज्यपाल ने गोस्वामी तुलसीदास के करीब पांच सौ वर्ष पुराना आवास, उनकी खड़ाऊं, नाव का टुकड़ा और श्रीराम चरित मानस की पांडुलिपि देखकर रोमांचित हुईं और श्रद्धा भाव से श्रीराम चरित मानस को नमन किया। महंत प्रो विश्वभर नाथ मिश्र ने राज्यपाल को ऐतिहासिक तुलसीघाट की धार्मिक और आध्यात्मिक विशेषताओं को साझा करते हुए कहा कि मां गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए पांच दशक से संकटमोचन फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है।
महंत ने राज्यपाल से गंगा की स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वाराणसी की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को जानना और उसका सम्मान करना था।