वाराणसी, 4 दिसंबर 2024, बुधवार। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के महामंत्री और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने अपनी बात रखी है।
उनका कहना है कि जब भारत में 23 प्रतिशत मुसलमान थे, तो उन्हें देश की जमीन का 30 प्रतिशत हिस्सा देकर अलग देश दे दिया गया। लेकिन आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। कठोर कदम का मतलब सैन्य कार्रवाई होती है।
उन्होंने कहा कि अगर इजराइल में यहूदियों के लिए अलग देश बनाया जा सकता है, तो बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग देश क्यों नहीं बनाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।