सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को 20 यूट्यूब चैनल और दो न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने से जुड़े आदेश जारी किए। बताया गया था कि यह चैनल भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैला रहे थे। मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि इन चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, किसान आंदोलन, सीएए-एनआरसी, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत जैसे विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जा रहा था।
इस बीच अमर उजाला ने सरकार के दावों के आधार पर उन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स की पड़ताल की, जिन्हें भारत विरोधी कंटेंट पोस्ट करने के लिए प्रतिबंधित किया गया। इसमें सामने आया कि जिन 20 यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया, उनमें अधिकतर को नया पाकिस्तान ग्रुप (एनपीजी) नाम का पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाला एक ही समूह चला रहा था। इन चैनलों के करीब 35 लाख सब्सक्राइबर थे और इनके वीडियोज में 55 करोड़ व्यूज भी मिले। खुफिया एजेंसियों की मानें तो नया पाकिस्तान ग्रुप के कई यूट्यूब चैनल खुद पाकिस्तान के लोकप्रिय न्यूज चैनलों के एंकर ही संचालित कर रहे हैं और वहां बैठे हजारों लोग ही भारतीय नागरिक की पहचान बनाकर इन चैनलों के कंटेंट को साझा करते हैं।
किस तरह की सामग्री का कर रहे प्रसार?
जिन यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स को बैन किया गया, उनमें भारत विरोधी कंटेंट की भरमार थी। सबसे बड़ी बात यह है कि इन्हें भारत में भावनाएं भड़काने के लिए ही पोस्ट किया गया। इनके कुछ पोस्ट्स के शीर्षक थे-
– ‘अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से बाइडन-अर्दोआन ने किया कश्मीर में सेना भेजने का निर्णय।’
तुर्की की सेना नई देहली में घुसने वाली है।
अफगान तालेबान ने भारत के 300 जासूसों को फांसी देकर मोदी और योगी को दिया साफ संदेश।’
तैयब अर्दोआन ने किया राम मंदिर की जगह मस्जिद निर्माण का एलान। मोदी-योगी मुश्किल में।
कौन-कौन से चैनल कर रहे थे भारत की जनता को प्रभावित?
1. द पंच लाइन
सब्सक्राइबर, 1.16 लाख
व्यूज: 2.01 करोड़
क्या था कंटेंट
कश्मीर में लगे इमरान खान जिंदाबाद के नारे, भारत सरकार-सेना के लिए बड़ी खबर
57 इस्लामिक देशों ने किया मुस्लिमों के समर्थन का फैसला, बायकॉट इंडिया अभियान चरम पर।
2. हिस्टॉरिकल फैक्ट्स
सब्सक्राइबर 9.44 लाख
व्यूज: 16 करोड़
क्या था कंटेंट
अर्दोआन कश्मीर में 35 हजार हत्यारों को भेजने वाले हैं।
तुर्की की सेना अयोध्या के राम मंदिर में बदला लेने के लिए घुसी।
3. नया पाकिस्तान ग्लोबल
सब्सक्राइबर, 7.76 लाख
व्यूज: 9.68 करोड़
क्या था कंटेंट
बाबरी मस्जिद पर मोदी ने मानी अपनी गलती।
सीएए, एनआरसी और अनुच्छेद 370 पर फैसला लेगा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे)।
4. पंजाब वायरल
सब्सक्राइबर: जानकारी नहीं
व्यूज: 14.80 लाख
क्या था कंटेंट
– कश्मीर मुजाहिद्दीन ने भारतीय सेना के 6 बेड़ों पर किया हमला।
– मोदी सरकार के पांच मंत्रियों ने मोदी, शाह और राजनाथ सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला।
5. द नेकेड ट्रूथ
सब्सक्राइबर: 4.61 लाख
व्यूज: 8.89 करोड़
क्या था कंटेंट
– बाबरी मस्जिद पर पांच देशों के गठबंधन ने लिया जबरदस्त फैसला।
– भारतीय सेना की कश्मीर में हुई हार, स्थितियां बदलीं।