26.1 C
Delhi
Wednesday, March 12, 2025

वाटर स्पोर्ट्स का हब बनेगा गोरखपुर का रामगढ़ताल

गोरखपुर, 22 अक्टूबर। दशकों तक उपेक्षित रहा गोरखपुर का रामगढ़ताल योगी सरकार द्वारा किए गए कायाकल्प के बाद वाटर स्पोर्ट्स का हब बनने लगा है। पिछले साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की सफल मेजबानी करने के बाद यहां सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप होने जा रही है। 22 से 26 अक्टूबर तक होने वाली इस चैंपियनशिप में रेस कोर्स का उद्घाटन रवि किशन सांसद गोरखपुर ने किया जबकि खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ 23 अक्टूबर को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव की उपस्थिति में होगा। 26 अक्टूबर को चैंपियनशिप के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त होगा।
सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में 20 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। इसमें कुल 243 खिलाड़ी शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों के साथ 43 कोच भी हैं। खिलाड़ियों, कोच, सपोर्टिंग स्टाफ, निर्णायकों और अतिथियों के लिए शहर के होटलों और वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 106 कमरे रिजर्व किए गए हैं। प्रतियोगिता को लेकर रामगढ़ताल में लेन कोर्स तैयार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ही योगी सरकार ने रामगढ़ताल के समीप विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया है। पिछले वर्ष मई माह में हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग प्रतियोगिता के बाद जर्मनी से 20 रोइंग बोट्स मंगाकर यहां प्रशिक्षण का कार्य पहले से जारी है। अब सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की मेजबानी के बाद वाटर स्पोर्ट्स की संभावना और परवान चढ़ेगी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता ने वाटर स्पोर्ट्स के लिए रामगढ़ताल की उपयोगिता को पहले ही सिद्ध कर दिया है। देशभर के अलग-अलग राज्यों के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ी, उनके कोच और रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया के पदाधिकारी भी हैरत में थे कि वाटर स्पोर्ट्स के लिए समूचे उत्तर भारत के लिए महत्वपूर्ण यह वेन्यू लाइमलाइट में नहीं था। सबने माना कि यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आसमान छू सकती हैं। यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा का कहना है कि गोरखपुर के रामगढ़ताल में रोइंग की दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता होने से जलक्रीड़ा खिलाड़ियों का सपना साकार हो रहा। अंतर विश्वविद्यालय के बाद सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के द्वार भी खुलेंगे। श्री शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ताल का ऐसा कायाकल्प कराया है कि कि आने वाले समय मे यह वाटर स्पोर्ट्स का बेस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।
बाइट रवि किशन शुक्ल ,सांसद गोरखपुर सदर
झारखंड महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव व यूपी के उपचुनाव पर रवि किशन ने अपनी प्रक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि 9 कि सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी झारखंड और महाराष्ट्र में भी हरियाणा जैसा क्लीनशिप भारतीय जनता पार्टी करेगी पार्टी का योगी आदित्यनाथ और हमारे ऊपर विश्वास है इसलिए चुनाव प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ को और हमको चुना गया है लोगों से लगाओ अधिक होने के नाते हम लोगों की बातों पर लोग गौर करते हैं और हम लोग लोगों को अच्छी तरह से समझ लेते हैं लोग जानते हैं कि हम झूठ नहीं बोलते इसलिए लोग विश्वास करते हैं और महाराष्ट्र झारखंड में क्लीन शिप करेंगे ही करेंगे और यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रही उप चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहेगा
बाइट- रवि किशन शुक्ल,

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »