नई दिल्ली, 9 फरवरी 2025, रविवार। सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 08 मार्च 2025 है। इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड होनी चाहिए और कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण, टाइपिंग स्पीड टेस्ट, वर्णनात्मक पेपर और एक साक्षात्कार शामिल होगा। इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को ₹35,400/- का प्रारंभिक मूल वेतन मिलेगा, जिसमें विभिन्न भत्ते भी शामिल होंगे।
आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष हो। आयु की गणना 08 मार्च 2025 को आधार मानकर होगी। अधिकतम आयु में आरक्षित वर्गों को छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
वेतनमान : 35,400 रुपये से 72,040 रुपये।
परीक्षा का प्रारूप
● वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें सामान्य अंग्रेजी से 50, सामान्य योग्यता एवं सामान्य ज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
● वस्तुनिष्ठ कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।
● इन दोनों परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को टाइपिंग स्पीड टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (अग्रेजी भाषा) के लिए बुलाया जाएगा।
● कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट 10 मिनट का होगा। डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दो घंटे का होगा। सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इन केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा : पटना, पूर्णिया, आरा, गया, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, दिल्ली-एनसीआर, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, शिलांग, कोलकाता, उदयपुर, सूरत, चेन्नई आदि।
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये देय होगा। भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
वेबसाइट : www.sci.gov.in
अधिक जानकारी यहां