गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले ‘आयाराम-गयाराम’ का खेल तेज हो गया है। सोमवार को भाजपा विधायक कार्लोस अल्मेडा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। अल्मेडा ने विधानसभा की सचिव नम्रता उल्मान को अपना त्यागपत्र सौंपा। अल्मेडा भाजपा के दूसरे विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी छोड़ दी। वैसे बीते कुछ सप्ताहों में सात विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफे दे दिए हैं।