मुंबई, 26 अक्टूबर 2024, शनिवार। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाडी ने अधिकतर सीटों का बंटवारा कर लिया है। लेकिन INDIA गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रही है। नाराजगी ऐसी कि अब पार्टी ने बात नहीं बनने पर 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की चेतावनी दे दी है। दरसल, महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य में उस समय नया मोड़ आया जब अखिलेश यादव की पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन को एक दिन का अल्टीमेटम दे दिया है। सपा ने 5 सीटों की डिमांड की है। ऐसा न होने पर INDIA ब्लॉक से इतर 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की चेतावनी तक दी गई है।
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी पार्टी ने कहा हमने पांच उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और वे जीतने जा रहे हैं। मैं उनका इंतजार नहीं कर सकता, जितना ये (महा विकास अघाड़ी) लोग इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही अबू आजमी ने चेतावनी दी कि अगर एमवीए उन्हें पांच सीटें नहीं देता तो वो मेरे पास 25 उम्मीदवार तैयार हैं जिन्हें मैं चुनाव मैदान में उतार दूंगा।
बता दें, महागठबंधन, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से जंग छिड़ी हुई है। हालांकि विपक्षी एमवीए गठबंधन के तीन प्रमुख दलों- कांग्रेस, एनसीपी (शरद) और शिवसेना (यूबीटी) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। हालांकि, अन्य दलों के बीच शेष सीटों के आवंटन को लेकर विवाद जारी है।