मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में मीडियाकर्मियों से किया संवाद, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को दी शुभकामनाएं
गाजियाबाद, 26 जून 2025: कभी अपराध और गैंगवार की कहानियों के लिए कुख्यात गाजियाबाद आज विकास, स्वच्छता और सुव्यवस्था का प्रतीक बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद में पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसका जीवंत उदाहरण गाजियाबाद है। उन्होंने कहा, “जिस गाजियाबाद को कभी अपराध की फिल्मों का पर्याय माना जाता था, वह आज दुनिया की 50 और प्रदेश की पहली स्वच्छ सिटी के रूप में चमक रहा है।”
कैलाश मानसरोवर यात्रियों को किट और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को शुभारंभ किट प्रदान की और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा, “देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि सभी यात्रियों पर उनकी कृपा बनी रहे।” सीएम ने घोषणा की कि यात्रा पूरी करने वाले प्रत्येक यात्री को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर भवन यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जहां से 200 से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।
सीईएल बना मिनी रत्न, ग्रीन फील्ड डेटा सेंटर का शिलान्यास
सीएम ने गाजियाबाद के सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ ग्रीन फील्ड डेटा सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, “कभी घाटे में चल रहा सीईएल आज डिसइन्वेस्टमेंट से बचकर भारत के मिनी रत्न प्रतिष्ठानों में शामिल हो चुका है।”
ग्रेटर गाजियाबाद की नई यात्रा
मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद को ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ के रूप में विकसित करने की योजना पर जोर दिया। खोड़ा, लोनी और मुरादनगर को गाजियाबाद नगर निगम का हिस्सा बनाने और एक इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स स्थापित करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “12-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल, मेट्रो और एयरपोर्ट जैसे बुनियादी ढांचे ने गाजियाबाद को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।”
स्टेडियम और विकास परियोजनाओं को गति
सीएम ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को बीसीसीआई द्वारा अधिग्रहित जमीन पर स्टेडियम निर्माण और संचालन का निर्देश दिया। साथ ही, बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर और अन्य विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने नागरिकों से मानसरोवर भवन, उत्तराखंड भवन और पूर्वांचल भवन का उपयोग शुरू करने का आह्वान किया।
हिंडन नदी का पुनरोद्धार और हरित गाजियाबाद
सीएम ने हिंडन नदी के पुनरोद्धार, इसके किनारे व्यापक पौधरोपण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मियावाकी और सिटी फॉरेस्ट जैसे मॉडल ने गाजियाबाद को हरित और सुंदर शहर बनाया है। कूड़े के ढेर समाप्त होने से स्वच्छता में गाजियाबाद का नाम देशभर में गूंज रहा है।
डबल इंजन सरकार की विकास यात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार की विकास यात्रा जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के सहयोग से और तेज होगी। पत्रकार वार्ता में योगी सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा, नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, राजकुमार सांगवान, महापौर सुनीता दयाल और विधायक संजीव शर्मा, मंजू सिवाच, नंदकिशोर गुर्जर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
गाजियाबाद अब अपराध की पुरानी छवि को पीछे छोड़कर विकास और सुशासन का नया अध्याय लिख रहा है।