हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोसली में फ्लाईओवर का निर्माण दोबारा होगा। करीब 12 करोड़ रुपये लागत आएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि इसी वित्त वर्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास है। वहीं कोसली में बाईपास के लिए दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
बुधवार को सदन में खराब ट्यूबवेल्स बनवाने का मुद्दा भी उठा। किरण चौधरी ने ट्यूबवेल के खर्चे को लेकर सवाल किया। इस पर मंत्री बनवारीलाल ने कहा कि ट्यूबवेल बनवाने के लिए 15000 रुपये देते हैं।
शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाविधायक नैना चौटाला ने स्कूल में टीचरों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हंसावाद कलां स्कूल में शिक्षकों की कमी है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जवाब दिया कि स्कूलों में अधिक शिक्षक हैं। अध्यापकों की कमी की जानकारी लेंगे। हेड मास्टरों के पद प्रमोशन के माध्यम से भरे जाएंगे। वहीं गलत आंकड़े देने पर शिक्षा मंत्री सदन में घिर गए। इसके बाद उन्होंने कहा कि गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। अन्य विधायको ने भी स्कूलों में टीचर नहीं होने का मामला सदन में उठाया।सीवर में दबने से मरने वाले लोगों की गलत जानकारी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सदन में गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी काईवाई हो। निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद में तीन मौत हुई है जबकि विधायक नीरज शर्मा ने कहा इस साल फरीदाबाद में चार मौत हो चुकी है। मंत्री ने कहा कि मामले की जांच करेंगे। वहीं उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी कारवाई हो कि दूसरे भी इससे नसीहत ले सके।