कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे छता सिंह मजरे पहाड़पुर में मंगलवार की रात चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इनकी जहरीली शराब से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों के गांव में मौत हो गई।।
मृतकों में सुखरानी 70 पत्नी रामधनी, बंसीलाल 60 पुत्र द्वारिका, सुमेर और सरोज यादव शामिल हैं। चार लोगों की मौत की पुष्टि गांव के पूर्व प्रधान सुरेश सिंह के बेटे पप्पू ने की है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंच गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अनिल भारद्वाज ने बताया कि यहां पर गांव की सुखरानी और बंसीलाल को मृत अवस्था में लाया गया था।
कोतवाल नारायण कुशवाहा का कहना है कि तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है। गांव वाले जहरीली शराब से मौत की आशंका जता रहे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है।