पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तबीयत सोमवार (स्थानीय समय) को अचानक खराब हो गई। जानकारी के मुताबिक, बुखार समेत कुछ अन्य शिकायतों के बाद उन्हें वाशिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ एंजेल उरेना हवाले से बताया गया कि क्लिंटन का स्वास्थ्य अच्छा है। 78 साल के डेमोक्रेटिक नेता को कई जांचों और निगरानी के लिए मेडस्टार जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उरेना ने कहा, ‘उनका स्वास्थ्य अच्छा है और उन्हें जो बेहतरीन देखभाल मिल रही है, उसके लिए वे बहुत आभारी हैं।’
अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में बिल क्लिंटन काफी सक्रिय रहे थे। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रचार भी किया था। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने संबोधन भी दिया था। तब क्लिंटन ने कमला हैरिस की जमकर तारीफ की थी। बिल क्लिंटन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने के मुश्किल फैसले के लिए जो बाइडन को भी सराहा था। ट्रंप पर निशाना साधते हुए क्लिंटन ने कहा था, ‘डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ मैं, मैं करते हैं। अगली बार जब आप उन्हें सुनें तो इस पर ध्यान दें कि वह कितनी बार अपना जिक्र करते हैं।’ हालांकि, चुनावों में हैरिस को ट्रंप के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने 1993 से 2001 तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति को कई बार स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लंबे समय तक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद 2004 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई। फिर साल 2010 में उनकी कोरोनरी आर्टरी में स्टेंट की एक जोड़ी लगाई गई। इसके बाद 2021 में वह मूत्र संक्रमण संबंधी समस्या से जूझे।