स्पिन गेंदबाजी के शेर कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनरों के आगे ऐसे ढेर हुए कि 3-0 से सीरीज सफाए का शर्मनाक इतिहास रचवा बैठे। वानखेड़े की जबरदस्त रूप से स्पिन हो रही पिच पर भारतीय बल्लेबाज रविवार को 147 रन के लक्ष्य को नहीं छू पाए। टीम 29.1 ओवर में महज 121 रन पर सिमट गई और 25 रन से तीसरा टेस्ट गंवा बैठी। भारतीय टीम 24 वर्ष बाद घर में सीरीज के सभी टेस्ट हारी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत से वर्ष 2000 में दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से जीती थी। यह 91 वर्ष में पहली बार है जब भारतीय टीम का अपने घर में सीरीज में 3-0 से सफाया हुआ है।
भारत ने अपनी धरती पर 1933 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के ऐसे स्पिनरों के आगे समर्पण किया, जिन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में सौ विकेट का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। तीन वर्ष पूर्व वानखेड़े में एक पारी में 10 विकेट लेकर मैच में कुल 14 विकेट लेने वाले एजाज पटेल एक बार फिर यहां की पिच पर भारतीयों के लिए मुसीबत बने। उन्होंने 57 रन पर छह विकेट लेकर एक बार फिर मैच में 11 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। 57 गेंद में 64 रन बनाने वाले ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। महान बल्लेबाजों की श्रेणी में आने वाले विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा तो सीरीज में 100 रन भी नहीं बना पाए। सीरीज में 244 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
पूर्व क्रिकेटरों का फूटा टीम पर गुस्सा
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘घर में 0-3 से हारना बहुत मुश्किल है। हमें इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या यह हमारी तैयारी की कमी थी। क्या हमारे बल्लेबाजों यह खराब शॉट चयन था और या मैच से पहले अभ्यास की कमी थी।’ वहीं, पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने लिखा- टी-20 विश्वकप में जीत के कुछ ही महीनों बाद, हमें ऐतिहासिक सफाया का सामना करना पड़ा। यही इस खेल की खूबसूरती है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ आगे और भी बड़ी परीक्षाएं हैं और आगे बढ़ने का तरीका आत्मनिरीक्षण करना, सीखना और आगे देखना है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘भारत में जीतना अविश्वसनीय है, लेकिन सफाया करना किसी टीम के लिए उल्लेखनीय है। यह अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत है। भारत के पास अब बल्लेबाजों का एक ऐसा समूह है जो स्पिन के खिलाफ ज्यादातर टीमों की तरह संघर्ष करता है। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा- घर मे भारतीय टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है। टीम प्रबंधन को इस पर बहुत विचार करना चाहिए। न्यूजीलैंड को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।