केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अधिकारी के. रागोथमन का बुधवार को चेन्नई में कोरोना से निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। रागोथमन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले के मुख्य जांच अधिकारी थे।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह यहां भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। रागोथमन सीबीआई के उस विशेष जांच दल के अधिकारी थे, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में जांच की थी। रागोथमन ने राजीव गांधी की हत्या की घटना सहित कई विषयों पर किताबें भी लिखी हैं।
पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) रागोथमन ने सीबीआई में अपने करीब चार दशक के कार्यकाल में कई मामलों की जांच का जिम्मा संभाला था। हालांकि, राजीव गांधी हत्या मामले की जांच से वह करीब 10 साल तक जुड़े रहे।