वाराणसी, 23 फरवरी 2025, रविवार। आज, आईआईटी बीएचयू वाराणसी में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने वाला है, जहां भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर छात्रों के साथ संवाद करेंगे। वह दोपहर दो बजे फैकल्टी ऑफ आर्ट्स स्थित पंडित ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में लगभग 200 आईआईटियंस विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे और ‘विश्व से जुड़ावः विश्वबन्धु’ विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। इससे पहले, विदेश मंत्री आडिटोरियम में चल रहे काशी तमिल संगमम के अकादमिक सत्र कार्यक्रम में ‘परंपरा, प्रौद्योगिकी और विश्व’ विषय पर अपना संबोधन देंगे। यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षाविदों के लिए एक अच्छा अवसर होगा अपने विचारों को साझा करने और विदेश मंत्री से सीखने का।
वाराणसी दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल में हुई अमेरिका यात्रा को “बहुत शानदार” करार दिया है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छा तालमेल भी दिखा। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर गए थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा की थी। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक “बहुत कट्टर राष्ट्रवादी हैं” और ट्रंप एक अमेरिकी राष्ट्रवादी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और उनकी सोच बहुत स्पष्ट है। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अच्छा तालमेल था। उन्होंने कहा कि यह दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंधों का परिणाम है।