कासगंज जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। गंगा के तटवर्ती इलाकों में और मार्गों तक पानी पहुंच गया। निचले खेतों की सैकड़ों एकड़ फसलों में भी बाढ़ का पानी भर गया। पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई, लेकिन एक दो दिन में इस बढ़े हुए जलस्तर से राहत मिल सकती है। क्योंकि हरिद्वार और बिजनौर बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है। हालांकि अभी किसी आबादी इलाके में बाढ़ की दस्तक नहीं हुई है। ग्रामीणों में इस बात की चिंता है कि गंगा का जलस्तर और बढ़ा तो पानी आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाएगा।
कछला ब्रिज पर गंगा का जलस्तर सोमवार को 163.55 मीटर के निशान पर था। मंगलवार को जलस्तर 163.65 मीटर के निशान पर पहुंच गया। नरौरा से मंगलवार को लो फ्लड लेविल का डिस्चार्ज बना हुआ था। यह पानी रात से जिले के गंगा के तटीय इलाकों में पहुंचना शुरू हो गया। जिससे खेतों में पानी भर गया है।