वाराणसी, 6 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद के प्रभारी सुरेश खन्ना लगातार वाराणसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हुकुलगंज निवासी मोनू चौहान और कोनिया निवासी मंगल की मृत्यु हो गई थी। मंत्री ने सर्किट हाउस में दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

खन्ना ने डोमरी प्राथमिक विद्यालय, सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज और एसकेबी विद्या मंदिर हाईस्कूल में बने राहत शिविरों का दौरा किया। उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को समझा और समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट और केले वितरित किए, जिससे शिविरों में थोड़ी राहत का माहौल बना।

दौरे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और एडीएम वित्त बंदिता श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री के इस दौरे से बाढ़ पीड़ितों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।