Allahabad HC On Conversion Ordinance
- लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए यूपी सरकार के धर्मांतरण अध्यादेश का मामला
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब तलब किया
- यूपी सरकार को चार जनवरी तक दाखिल करना होगा विस्तृत जवाब
- याचिकाकर्ताओं को अगले दो दिनों में अपना हलफनामा दाखिल करना होगा
- हाईकोर्ट में सात जनवरी को फिर होगी मामले की सुनवाई
- चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने अध्यादेश पर अंतरिम रोक लगाए जाने से फिलहाल इंकार किया
- अदालत ने कहा अध्यादेश पर कोर्ट अंतिम निर्णय ही सुनाएगी
- यूपी सरकार ने अदालत में पेश की कई दलीलें, अध्यादेश को ज़रूरी बताया
- सरकार ने कहा, क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह का अध्यादेश बेहद ज़रूरी हो गया था
- चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने की सुनवाई
- तीन जनहित याचिकाएं की गईं थी दाखिल
- अंतरिम रोक नहीं लगने से यूपी सरकार को राहत
- याचिकाओं में अध्यादेश को गैर ज़रूरी बताते हुए इन्हे रद्द किये जाने की मांग की गई थी
- SC issues show-cause notices to comedian Kunal Kamra, comic artist Rachita Taneja for alleged contemptuous tweets against apex court.
- दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने अवमाननापूर्ण ट्वीट के मामले में कॉमेडियन कुणाल कमरा और कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा को जारी किया नोटिस,6 हफ्ते में देना होगा जवाब..कोर्ट ने दोनों को अदालत में निजी पेशी से दी छूट..
- कोरोना की वजह से UPSC की परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों का मामला: SC ने केंद्र सरकार व UPSC को कहा कि कोरोना के कारण परीक्षा से वंचित आवेदकों को एक और मौका देने पर विचार करें। नोटिस जारी। मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।
- यूपी में पंचायत चुनाव मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरु हो सकते हैं 15 मार्च से 31 मार्च के बीच यूपी में सम्पन्न कराए जा सकते हैं पंचायत चुनाव।सरकार की तैयारी 31 मार्च तक करा लिए जाए पंचायत चुनाव