प्रयागराज। थाना नवाबगंज व एसओजी, सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम के हत्थे ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 अभियुक्त चढ़ गए। इनके कब्जे से पुलिस ने 32 नए एटीएम कार्ड, 41 पासबुक, 23 चेकबुक, 7 पैन कार्ड, 4 कोटक महिन्द्रा बैंक का भरा हुआ फार्म व 20 कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में आलोक राज कुर्मी, निवासी राजा विगहा थाना अस्थामा जनपद नालन्दा बिहार, सुखवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम विलासपुर थाना मानपुर जनपद नालन्दा बिहार, निखिल शुक्ला निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना सोरांव प्रयागराज, संदीप कुमार सरोज निवासी ग्राम बीरनपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ और मो0 मुकीम सलमान निवासी ग्राम कुल्हीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, थाना नवाबगंज क्षेत्र के अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तारी की गई है। थाने लाकर पूछताछ व लिखापढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गया।