काबुल हवाई अड्डे के पास आज फिर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. इसके साथ ही हवाई अड्डे के बाहर से भीड़ को दूर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
एयरपोर्ट के बाहर ये गोलियां किसने चलाईं, ये अभी तक पता नहीं चल सका है कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई अड्डे के बाहर गोलीबारी की गई. वहीं मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि शायद हवाई अड्डे के अंदर से विदेशी सेनाओं ने गोलीबारी की.