प्रयागराज, 28 फरवरी 2025, शुक्रवार। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संगम का जल पहुंचाने के लिए अग्निशमन तथा आपात सेवा ने एक अनोखी पहल की है। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप है, जिन्होंने कहा था कि जो लोग महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ पाए हैं, उनके लिए सरकार संगम का जल भिजवाएगी।
अग्निशमन तथा आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा को निर्देश दिए हैं कि सभी 75 जनपदों से आए फायर टेंडर के माध्यम से संगम का जल भिजवाया जाए। शुक्रवार से जनपदों से आए फायर टेंडर लौटना शुरू होंगे और उन सभी में संगम का जल भेजा जाएगा।
इस पहल से लोग अपने घर पर संगम के जल से स्नान कर पुण्य अर्जित कर सकेंगे। यह एक अच्छी पहल है जो लोगों को महाकुंभ के महत्व से जोड़ने में मदद करेगी।