वाराणसी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर हमला बोला है। उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही है। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया की तरह है, इसे खत्म कर देना चाहिए क्योंकि केवल इसका विरोध करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। उदयनिधि के इस विवादित बयान के बाद पूरी सियासत गरम हो गई है। सनातन पर तमिलनाडु में उठी आग की आंच पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी यानी वाराणसी तक आ पहुंची।
काशी की प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठन ‘सनातन भारत’ के महामंत्री राजन गुप्त ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन देश की संस्कृति का और देश के इतिहास के साथ सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं। ‘सनातन भारत’ संस्था की ओर से उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ वाराणसी पुलिस आयुक्त के सामने शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
‘सनातन भारत’ संस्था के महामंत्री राजन गुप्त ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए उदयनिधि ने जानबूझकर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया है। चूंकि काशी देश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी है, लिहाजा हमने वाराणसी पुलिस कमिश्नर से स्टालिन के खिलाफ 120B, 153A, 295, 504 और आईटी एक्ट की धाराएं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की।