बिहार की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार सुबह आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूचना मिलते ही पटना फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर पहुंच गई थी। दमकल अधिकारी ने बताया कि उस पर काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आग आज सुबह भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लगी। एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वहां फंसे दो बच्चों को निकाला। भवन की उंचाई ज्यादा होने से कुछ परेशानी आई। प्रथम दृष्ट्या आग की वजह शॉर्ट सर्किट है।