लखनऊ, 6 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई तक राज्य ने 18,583.19 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह गत वर्ष 2024-25 की समान अवधि में प्राप्त 15,736.29 करोड़ रुपये की तुलना में 18.09 प्रतिशत यानी 2,846.90 करोड़ रुपये अधिक है। केवल जुलाई 2025 में 4,354.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष जुलाई के 3,952.53 करोड़ रुपये से 401.75 करोड़ रुपये अधिक है। जुलाई 2025 तक निर्धारित 19,200 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 96.79 प्रतिशत राजस्व हासिल किया गया।
अवैध शराब पर कड़ा प्रहार: अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ 39,495 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 10.60 लाख लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। इस दौरान 7,399 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 1,426 को जेल भेजा गया। साथ ही, तस्करी में शामिल 54 वाहनों को जब्त किया गया। गत वर्ष 2024-25 की समान अवधि में 36,184 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें 9.64 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी, 8,345 लोग गिरफ्तार किए गए थे और 2,437 को जेल भेजा गया था। उस दौरान 67 वाहन जब्त किए गए थे।
विशेष प्रवर्तन अभियान: अग्रवाल ने बताया कि 15 से 24 जुलाई 2025 तक चलाए गए 10 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान में 3,432 मामले दर्ज किए गए और 84,972 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस अभियान में 703 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 129 को जेल भेजा गया। साथ ही, सात वाहन जब्त किए गए।
अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने और राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है।