केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन 2021 में 8.3 फीसदी घटा है। इसके अलावा काला धन कर कानून के तहत विदेशों में अघोषित धन-संपत्ति जमा के 368 मामलों में 14,820 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी सामने आई है। यह जानकारी सोमवार को उन्होंने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2020 की तुलना में 2021 में विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन में वृद्धि की कथित मीडिया रिपोर्ट असल में भ्रामक हैं।
निर्मला सीतारणम ने कहा कि मीडिया सहित बहुत से लोगों के बीच आम धारणा यह है कि सभी भारतीयों का स्विट्जरलैंड व विदेशों में जमा पूरा धन काला धन (अघोषित) ही है। बहरहाल, बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के जिन स्थानीय बैंकिंग सांख्यिकी आंकड़ों के आधार पर मीडिया काला धन बढ़ने का दावा कर रहा है, इन्हीं आंकड़ों से साफ होता है कि स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों के जमा धन में गिरावट आई है।
लोकसभा में एक हफ्ते में सिर्फ एक विधेयक भारतीय अंटार्कटिका बिल ही पारित हो पाया। सरकार की योजना सोमवार को पारिवारिक अदालत संशोधन बिल पर चर्चा कर इसे पारित कराने की थी। हालांकि हंगामे के कारण ऐसा नहीं हो पाया। वहीं, महंगाई पर चर्चा के लिए विपक्ष के विरोध से राज्यसभा में कोई काम नहीं हुआ।
अपने चार सांसदों के लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबन को कांग्रेस ने लोकतंत्र के लिए धब्बा बताया है। गपार्टी के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा, सरकार निलंबन से हमें डराने की कोशिश कर रही है।