12.1 C
Delhi
Saturday, February 22, 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बनारस रेल इंजन कारखाना में विद्युत रेल इंजन WAP7 को राष्ट्र को समर्पित किया

वाराणसी, 21 फरवरी 2025, शुक्रवार। वाराणसी में बनारस रेल इंजन कारखाना में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने बरेका द्वारा निर्मित विद्युत रेल इंजन WAP7 को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” के मंत्र के परिणामस्वरूप, बरेका ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 375 लोकोमोटिव बनाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। इस उपलब्धि के लिए संपूर्ण बरेका परिवार गर्व का अनुभव कर रहा है, विशेष रूप से महिला कर्मचारियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला।
बरेका की यह उपलब्धि भारतीय रेलवे की आत्मनिर्भरता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से बरेका ने विद्युत लोकोमोटिव का निर्माण प्रारंभ किया और आज यह रेलवे के लिए यात्री सेवा हेतु WAP7 एवं मालवाहक सेवा हेतु WAG9 लोको का उत्पादन कर रहा है। इसके अतिरिक्त, गैर-रेलवे ग्राहकों एवं निर्यात के लिए भी लोकोमोटिव का उत्पादन बरेका की विशिष्ट पहचान बन चुका है। बरेका नित नये कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही अब तक 2268 विद्युत लोकोमोटिव, 7498 डीजल लोकोमोटिव, 11 देशों को 172 निर्यातित लोकोमोटिव, गैर-रेलवे ग्राहकों के लिए 641 लोकोमोटिव, 1 ड्यूल (डीजल+विद्युत) मोड लोकोमोटिव और 8 डीजल से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित लोकोमोटिव का निर्माण कर कुल 10,588 लोकोमोटिव उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है।
वित्त मंत्री ने बरेका द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का निर्मित 375वां लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किया और स्वयं ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। उन्होंने बरेका के समर्पित अधिकारियों-कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की । इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के.श्रीवास्तव ने बरेका की उत्पादन गतिविधियों एवं तकनीकी विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
लोकार्पित WAP7 लोकोमोटिव एक उच्च गति के 6000 अश्व शक्ति का विद्युत लोकोमोटिव है, जो विशेष रूप से सभी प्रकार की यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को खींचने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका Co-Co पहिया विन्यास (दो छह-पहिया बोगी) प्रत्येक धुरी पर अलग ट्रैक्शन मोटर के साथ अधिकतम शक्ति और स्थिरता प्रदान करता है। इसमें संशोधित गियर अनुपात है, जो इसे तेज और प्रभावी बनाता है। इसकी स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है और यह 24 रेक खींचने में सक्षम है। इस लोकोमोटिव में आर.टी.आई.एस. (वास्तविक समय सूचना प्रणाली), गर्मियों के लिए वातानुकूलित ड्राइवर कैब, सर्दियों के लिए गर्म हवा की सुविधा, हेड ऑन जेनरेशन (ट्रेन लाइटिंग के लिए), और रिजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम जैसी प्रमुख विशेषताएं हैं जो ब्रेक लगाने पर गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर ग्रिड में वापस भेजता है, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ती है। इसमें होटल लोड प्रणाली भी है, जो यात्री डिब्बोंं में रोशनी, पंखे, मोबाइल और लैपटॉप चार्जर, वातानुकूलन और पेंट्री जैसे आरामदायक सुविधाओं को संचालित करती है। इंजन में होटल लोड प्रणाली का प्रयोग करने से ट्रेनों में एक अतिरिक्त डिब्बा लग जाता है। इसमें सी.सी.वी. (कम्‍प्‍यूटर नियंत्रित ब्रेकिंग) सिस्टम है, जिसमें ब्रेकिंग अधिक सुरक्षित एवं प्रभावी होती है।
इससे पूर्व, वित्त मंत्री के लोको फ्रेम शॉप पहुंचने पर महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने आगवानी की एवं बरेका परिवार की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन किया। वित्त मंत्री ने लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप और लोको टेस्ट शॉप का सूक्ष्म एवं गहण निरीक्षण किया साथ ही, लोको निर्माण प्रक्रियाओं का गहनता से अवलोकन भी किया। भ्रमण के दौरान कारखाना परिसर की साफ-सफाई, तकनीकी विशेषताओं की उन्होंने उनमुक्त कंठ से सराहना की।
इसके पूर्व, वित्त मंत्री ने नवनिर्मित पर्यवेक्षक विश्राम गृह एवं अमृत कानन सामुदायिक पार्क का भी उद्घाटन किया। यह विश्राम गृह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें ब्रांडेड फर्नीचर, आरामदायक बेड और उत्कृष्ट शौचालय की व्यवस्था की गई है। यह कर्मचारियों के लिए न केवल विश्राम का केंद्र है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता को पुनर्जीवित करने का एक माध्यम भी है। विश्राम गृह के समीप स्थित अमृत कानन सामुदायिक पार्क अपने हरे-भरे वातावरण और स्वच्छता के संदेश के साथ कर्मचारियों को मानसिक शांति और ताजगी प्रदान करता है। विश्राम गृह के साथ पार्क की स्वच्छ‍ता और हरियाली का यह संगम कर्मचारियों के जीवन में एक साकारात्मक उर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर सदस्य, रेलवे बोर्ड (कर्षण एवं चल स्टॉक) ब्रज मोहन अग्रवाल एवं बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा माननीय मंत्री महोदया को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुरूचीपूर्ण संचालन मुख्य विद्युत इंजीनियर-निरीक्षण श्री अरूण कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
इस भव्य लोकार्पण समारोह में बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार अजय श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो. नुरूल होदा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद एवं सदस्यगण, एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारीगण अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »