किसान आंदोलन का , आज होगी महापंचायत दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगाए बैरियर

0
244

यूपी गेट पर किसान आंदोलन को एक वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को महापंचायत होगी। भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से आंदोलन स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर लोगों से आंदोलन स्थल पर आने की अपील की है। पोस्टर पर किसानों ने ‘जंग अभी जारी है अब एमएसपी की बारी है’ लिखकर सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने की मांग की है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने किसानों के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (दिल्ली सीमा) और लोहे और सीमेंटेड बैरियर लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मगर शाम को यूपी गेट फ्लाईओवर पर सुरक्षा बल की तैनाती और बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया। 15 दिन पहले ही बेरिकैड हटाए थे। पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here