#WATCH | Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "Today we are here at the Khanauri border. Both the forms have discussed several things…here at the Khanauri border, a large number of farmers are gathered. A positive environment is there and there is enthusiasm among the… pic.twitter.com/dA1aKIzreL
नई दिल्ली, 9 दिसंबर 2024, सोमवार। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने खनौरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 14 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं और उनकी सेहत खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार असंवेदनशील है और किसानों के मुद्दों को लेकर ना सरकार गंभीर है और ना विपक्ष।
किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने कहा कि कल खनौरी बॉर्डर पर भोजन नहीं बनेगा और ना ही कोई कुछ खाएगा। उन्होंने देश के किसानों से बुधवार को अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर आमरण अनशन कर रहे जगजीत डल्लेवाल के लिए अरदास करने की अपील की।