मुजफ्फरनगर में होने वाले किसान महापंचायत को लेकर मेरठ हाई अलर्ट पर है। जिले के बॉर्डर पर कड़ा पहरा लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी करने की बात कही गई है। पुलिस का कहना है कि महापंचायत में लोगों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स लगा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। मेरठ में दो सुपर जोन और छह जोन बनाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग एसपी देहात और एसपी सिटी करेंगे।