16.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024

किसान आंदोलन- एक महीने से 80 गाड़ियों का संचालन गड़बड़ाया, फिर 24 ट्रेनों का बदला रूट

पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण एक महीने से 80 ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। इससे बरेली के यात्रियों के लिए जम्मू कश्मीर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं। कई लोग जो हर साल गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाते हैं, इस बार हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। 

जिन्होंने पहले टिकट बुक करा लिए थे, अब ट्रेनों की बिगड़ी चाल देखकर उसे निरस्त करा रहे हैं। कुछ लोग इसका विकल्प तलाश रहे हैं। ट्रेनों के डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने से मुरादाबाद मंडल में रेलवे को रोजाना आठ लाख रुपये का चूना लग रहा है। बृहस्पतिवार को फिर 24 ट्रेनों को 19 मई तक डायवर्ट और तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।

किसान आंदोलन के कारण बरेली से अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, कठुआ, अमृतसर, चंडीगढ़, बठिंडा, जम्मू जाने वाले यात्रियों की समस्या खत्म नहीं हो रही। बरेली जंक्शन से इन स्थानों के लिए टिकटों की बिक्री घटी है। जम्मू, वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली ट्रेनों में एडवांस बुकिंग थम सी गई है। अन्य रूटों की ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ रहा है। 

इस कारण फास्ट, सुफरफास्ट के अलावा विशेष ट्रेनें भी यात्रियों को 10-12 घंटे तक इंतजार करा रही हैं। बरेली से पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों को जाखल-धूरी जंक्शन-लुधियाना के अलावा सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट और अंबाला कैंट-चंड़ीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल के रास्ते चलाया जा रहा है।

इन ट्रेनों के रूट बदले
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14617 पूर्णिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-पूर्णिया एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 22424 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 05049 छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस, 05050 अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन।

इन्हें किया शॉर्ट टर्मिनेट
दरभंगा से चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 16 से 18 मई तक अमृतसर के स्थान पर अंबाला कैंट स्टेशन पर यात्रा खत्म करेगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को 18 से 20 मई तक अमृतसर के स्थान पर अंबाला कैंट से चलाया जाएगा। 05566 सरहिंद-सहरसा विशेष ट्रेन 18 मई को सरहिंद के स्थान पर अंबाला कैंट से चलाई जाएगी।

इन विशेष ट्रेनों ने कराया 12 घंटे तक इंतजार
04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष ट्रेन 12 घंटे, 05059 जयनगर-आनंद विहार आठ घंटे, 04027 सहरसा-आनंद विहार चार घंटे, 05302 आनंद विहार-मऊ तीन घंटे, 04047 दिल्ली-सहरसा चार घंटे, 05301 मऊ-आनंद विहार चार घंटे, 05115 छपरा-आनंद विहार दो घंटे, 04043 मुजफ्फरपुर-दिल्ली दो घंटे, 04721 बीकानेर-दानापुर विशेष ट्रेन ने बृहस्पतिवार को दो घंटे तक इंतजार कराया। इसके अलावा 15910 अवध असम एक्सप्रेस छह घंटे, 12372 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट दो घंटे देरी से आईं।

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »