नई दिल्ली, 19 जनवरी 2025, रविवार। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल पर हमले की ”फर्जी” कहानी गढ़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल 20,000 मतों से हारेंगे।
वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल की कार ने तीन स्थानीय युवकों को टक्कर मार दी, लेकिन आप उन पर हमले की झूठी कहानी बना रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और वीडियो सबूत भी प्रस्तुत किये हैं।
आप नेताओं ने शनिवार को नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ”वर्मा के गुंडों” द्वारा केजरीवाल की कार पर पथराव करने का आरोप लगाया। लेकिन वर्मा ने कहा कि नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पूरे एक लाख मतदाता उनका परिवार हैं और केजरीवाल उन्हें गुंडा कह रहे हैं।