लखनऊ, 25 फरवरी 2025, मंगलवार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह गिरावट मध्य वर्ग के निवेश को नुकसान पहुंचा रही है, जो पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार को पहले अपने निवेशकों को सुरक्षित करना चाहिए, उसके बाद ही दुनिया भर से निवेशकों को आमंत्रित करना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट मध्य वर्ग के निवेश को लील गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर से निवेशकों को आमंत्रण देने की होड़ में लगीं ‘डबल इंजन’ की सरकारें पहले अपने निवेशकों को तो सुरक्षित कर लें फिर किसी और को आश्वस्त करने के ‘ढोंगी इवेंट’ करें।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ महीनों से निफ़्टी के लगातार ख़राब प्रदर्शन के कारण यह समाचार छप रहे हैं कि इस वर्ष इंडियन शेयर मार्केट दुनिया के उभरते बाजारों में थाईलैंड व फ़िलीपीन्स के बाद तीसरा सबसे कमज़ोर शेयर मार्केट हो गया है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि एक तरफ़ 80 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर जीवनयापन करने के लिए मजबूर हैं और दूसरी तरफ़ जिन्होंने बचत को शेयर में लगा दिया था वो भी कंगाल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में भी भाजपा सरकार लोगों को गलत बात करके बहलाना-फुसलाना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आर्थिक ठगी बंद होनी चाहिए।