वाराणसी, 3 अगस्त 2025: रामनगर किले के पास पुलिस ने एक ऐसे शख्स को दबोचा, जो नकली वर्दी पहनकर खुद को सिपाही बताकर लोगों को ठग रहा था। चंदौली जिले के भोजपुर गांव का रहने वाला सिद्धार्थ सिंह नामक यह युवक अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए फर्जी सिपाही बना था।
पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ पिछले 15 दिनों से नकली पुलिस वर्दी और फर्जी आईडी कार्ड के साथ लोगों को गुमराह कर रहा था। उसने पूछताछ में कबूल किया कि उसकी प्रेमिका को पुलिसवाले बहुत पसंद हैं। उसे इंप्रेस करने के लिए उसने अर्दली बाजार से वर्दी सिलवाई और फर्जी पहचान पत्र बनवाया।
एसीपी कोतवाली प्रजा पाठक ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान सिद्धार्थ को संदिग्ध हालत में देखा। पूछताछ में वह टूट गया और सच उगल दिया। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ ने अपनी मां को भी झूठ बोला था कि वह पुलिस में भर्ती हो गया है और ट्रेनिंग पूरी कर चुका है। वह लंका के नासिरपुर सुसुकाही में किराए के मकान में रहता था और कॉलेज की ₹10,000 की स्कॉलरशिप को सैलरी बताकर घर भेजता था।
पुलिस ने आरोपी के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।