झारखंड के पलामू में एक विस्फोट में तीन नाबालिगों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट रांची से लगभग 190 किलोमीटर दूर मनातू पुलिस थाना क्षेत्र में एक कबाड़ कारोबारी के ठिकाने पर हुआ।
पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेश्मा रामेसन ने कहा, विस्फोट राज्य में चार सीटों पर लोकसभा चुनावों में मतदान के एक दिन पूर्व हुआ है। हम हर पहलू से घटना की जांच कर रहे हैं। जांच में बम विस्फोट की संभावना सहित सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटना की जांच के लिए बुलाया गया है। विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान स्क्रैप डीलर इस्तेयाक अंसारी (50) सहादत अंसारी (8), शहीद अंसारी (8) और वारिश अंसारी (10) के रूप में हुई है। वहीं, जिन लोगों को चोट आई है उनमें माजिद अंसारी (7), अफसाना खातून (14) और रुखसाना खातून (17) शामिल हैं।