अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले भारतीयों को भेजने के डोनाल्ड ट्रंप सरकार के तरीके को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। साथ ही इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान संसद परिसर में हाथ में हथकड़ी डालकर विरोध प्रदर्शन भी किया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
आज भी मचेगा हंगामा
हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं, आज भी दोनों सदनों के चलने के कुछ भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को राज्यसभा में इस मुद्दे पर विदेश मंत्री की ओर से बयान देने के आश्वासन के बाद विपक्ष ने सदन की कार्यवाही चलने दी, जबकि लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। दोनों सदनों में गुरुवार को इस मुद्दे पर हंगामा तब शुरू हुआ, जब लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में शून्यकाल चल रहा था।
अभी तो 104 लोगों को निकाला गया ह- कांग्रेस
विपक्ष ने दोनों सदनों में एकजुट होकर भारतीयों के साथ अमेरिका की ओर से किए गए अमानवीय व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को समझाने की कोशिश की और कहा कि यह दूसरे देश से जुड़ा विषय है। सरकार इस मुद्दे को देख रही है। वह भारतीय हितों के साथ है। लेकिन विपक्ष हंगामे पर अड़ा रहा।
राज्यसभा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी तो 104 लोगों को निकाला गया है, जबकि अमेरिका में साढ़े सात लाख भारतीय रहते हैं। इनमें बड़ी संख्या में छात्र हैं। क्या उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है। सरकार को इस पर सफाई देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि कोलंबिया जैसा देश जब अमेरिका को आंख दिखा सकता है तो भारत क्यों नहीं। हंगामा करने वालों में कांग्रेस, सपा, तृणमूल, द्रमुक, शिवसेना उद्धव गुट और आप के सांसद शामिल थे।