मौसम विभाग ने इस सीजन को प्री मानसून सीजन बताया है। बिहार के उत्तर पूर्वी भागों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी से आ रही नर्म हवा का असर राज्य के उत्तरी भाग में छाया हुआ है। मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, पश्चिम एवं पूर्व चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के कुछ स्थानों में शनिवार की सुबह हल्की से मध्य दर्ज की वर्षा का पूर्वानुमान बताया है। इस दौरान हवा की गति का रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व के कुछ स्थानों में हल्की से मध्य स्तर की वर्षा की संभावना जताई है और हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के बाद बताइए है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की अपील- लोग सावधान रहें
मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम भाग को छोड़कर शेष भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई है। मध्यम वर्षा वाले जगह हायाघाट, दरभंगा, अररिया, बाढ़, खगड़िया, सोनबरसा, पूसा आदि जगह पर दर्ज हुई। अधिकतम तापमान पटना 28.4, गया 32.1, भागलपुर 27.2, एवं पूर्णिया 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई। अगले 48 घंटे के समय बिहार के मौसम की अभी बिहार पर पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है। अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर और दक्षिणी पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर गरज, चमक, तेज हवा और वर्षा का पूर्वानुमान है। उसके अगले दिन यानी रविवार को समग्र बिहार में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि लोग सावधान रहें। खुले स्थान पेड़ों के नजदीक कदापि न जाए और ना ही बिजली, टेलीफोन के खम्बो के नीचे खड़े हो। यदि वाहन से सफर कर रहे हो तो सुरक्षित स्थान देखकर रुक जाए।
अब जानिए, अपने जिले के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान इस तरह दर्ज किए गए। पटना 28.4, गया 32.1, भागलपुर 27.2, पूर्णिया 29.8, बाल्मीकि नगर 32.6, मुजफ्फरपुर 24.8, छपरा 27.3, दरभंगा 25.4, सुपौल 29.4, अररिया 30 9, रोहतास 35.4, मधुबनी 28.7, पूर्वी चंपारण 27.6, गोपालगंज 29.1, मधेपुरा 28.8 ,जमुई 30.3, बक्सर 33.0, भोजपुर 32.8, वैशाली 27.6, औरंगाबाद 34.6, बांका 29.3, कटिहार 30.0, नवादा 32.2 ,नालंदा 32.7, सीवान 27.6, समस्तीपुर 25.7, किशनगंज 32.0, अरवल 33.0, मुंगेर 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। मौसम विभाग का मानना है कि बिहार के डेहरी में अधिकतम तापमान 35 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 19.0 डिग्री दर्ज की गई ।