नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2024, बुधवार। बेंगलुरु में एक इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर सुसाइड कर लिया। अतुल ने अपनी मौत से पहले एक 24 पन्नों का नोट और एक डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। अतुल ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे सेटलमेंट के लिए पहले एक करोड़ रुपये की डिमांड की, लेकिन बाद में तीन करोड़ रुपये की मांग करने लगी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उनके बेटे का चेहरा भी नहीं देखने दिया।
अतुल ने अपने वीडियो में जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जज ने उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि जज की अदालत में तारीख के लिए पेशकार को भी घूस देनी पड़ती है। अतुल ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें लगता है कि उनके लिए मर जाना ही बेहतर होगा क्योंकि जो पैसे वो कमा रहे हैं, उससे वो अपने ही दुश्मन को बलवान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका कमाया हुआ पैसा उनके ही खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।
अतुल की मौत के बाद उनके परिवार ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अतुल के पिता पवन कुमार ने कहा, “उसने हमसे कहा था कि मध्यस्थता कोर्ट में जो लोग हैं, वे कानून के अनुसार काम नहीं करते। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार भी नहीं। उसे कम से कम 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ा। वह (मृतक की पत्नी) एक के बाद एक आरोप लगाती रहती थी। वह निराश जरूर हुआ होगा, लेकिन उसने हमें कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया। अचानक हमें घटना की जानकारी मिली। उसने रात के करीब एक बजे हमारे छोटे बेटे को एक मेल भेजा। यह 100 फीसदी सच है (मृतक द्वारा अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोप)। हम यह नहीं बता सकते कि हमारा बेटा किस तनाव में रहा होगा।”
बता दें, बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना में 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी जान ले ली। पुलिस को 9 दिसंबर की सुबह छह बजे एक कॉल आया, जिसमें सुसाइड करने की जानकारी दी गई। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर अंदर से बंद मिला। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि अतुल सुभाष ने नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल करके बेडरूम में लगे सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली थी।
अतुल के भाई विकास कुमार ने बताया कि अतुल की पत्नी, उसकी मां, उसके भाई और उसके चाचा ने झूठे मामलों में उसे फंसाया था और इन मामलों के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। इससे अतुल सुभाष को काफी डिप्रेशन में था, जिसकी वजह से उसने अपनी जान ले ली। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मराठाहल्ली स्टेशन में बीएनएस अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।