मुंबई, 31 जुलाई 2025: ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से मशहूर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक आज, 31 जुलाई 2025 को पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं। अपने 30 साल के शानदार करियर में 87 गैंगस्टरों को ढेर करने वाले नायक ने अपराध की दुनिया में खौफ का पर्याय बनाया। रिटायरमेंट से ठीक दो दिन पहले, 29 जुलाई को उन्हें असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के पद पर प्रमोशन का इनाम मिला। उनके साथ सीनियर इंस्पेक्टर जीवन खरात, दीपक दलवी और पांडुरंग पवार को भी प्रमोशन के साथ विदाई दी गई।
87 गैंगस्टरों का खात्मा, बॉलीवुड तक गूंजा नाम
1995 में जुहू पुलिस स्टेशन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नायक ने दाऊद इब्राहिम, अरुण गवली, अमर नाइक और छोटा राजन जैसे कुख्यात अपराधियों के गुर्गों को मुठभेड़ में ढेर किया। उनकी बेबाक कार्रवाइयों ने न केवल अपराध जगत में हलचल मचाई, बल्कि बॉलीवुड को भी प्रेरित किया। उनकी जिंदगी से प्रभावित होकर ‘अब तक 56’ और ‘डिपार्टमेंट’ जैसी फिल्में बनीं।
विवादों से भी रहा नाता
नायक का करियर हमेशा सुर्खियों में रहा। 2006 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर के आरोपों पर नायक को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। हालांकि, 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोप खारिज कर नायक को बहाल किया।
हाई-प्रोफाइल केस में दिखाया दम
पुनर्बहाली के बाद नायक ने कई बड़े मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। हाल ही में वह सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सैफ अली खान पर हमले की जांच में शामिल रहे। 2021 के एंटीलिया बम कांड और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले को सुलझाने वाली टीम का भी हिस्सा थे।
विदाई के साथ सम्मान
क्राइम ब्रांच 9 के प्रभारी के रूप में नायक ने अपराधियों के खिलाफ अपनी आखिरी लड़ाई लड़ी। रिटायरमेंट से पहले मिला ACP का प्रमोशन उनके समर्पण और साहस का सम्मान है। मुंबई पुलिस के लिए नायक का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।